
ये कविता हम सब की माँ के लिए है, जो अपना जीवन हमारी परवरिश हमारी चिंता में निकाल देती है,जिसे अपने स्वास्थ्य की कोई परवाह नहीं होती,फिर भी इस दौर में बच्चे इतने उदासीन है माँ के प्रति वो भूल जाते हैं माँ ने उनके लिए क्या नहीं किया,वो माँ के इस समर्पण को उसका फ़र्ज़ मान लेते है,ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में हमारी माँ बिल्कुल अकेली पड़ गई क्योंकि हमारे पास समय कहाँ है वर्चुअल वर्ल्ड निकल कर कुछ समय अपनी प्यारी माँ के साथ बिता लें कुछ उसकी भी सुन लें,कुछ उसकी भी जान लें कि वो चाहती क्या है।
Aug 6, 2021
4 min

Motivational poem. This is the poetry written on the condition on an Indian woman,who is still bounded in rituals and social expectations. Yes we should follow the society if it is our welfare otherwise we should break those norms which are obstacle in the path of success,today's woman is strong enough to fight with the situations,so never hesitate to come forward if you are on the right way, thanks.
Jun 24, 2021
3 min